फूलों की पंखुड़ी होते, अगर मेरे शब्द,
तुम गिन - गिन कर, मुझे याद करते ।
पेड़ों की पत्ति सरीखे, होते अगर,
हवाओं में तैरते, जा गिरते तुम्हारे आंगन में ।
होते मोती अगर, पिर जाते माला में,
शोभित करते तुम्हें, बन कर आभूषण ।
सुर अगर होते, बन जाते मधुर सरगम,
आनंदित करने को तुम्हें, बजते कानों में ।
अगर पंछी होते, जा बैठते डाल पर,
चहचहाते, उपवन में तुम्हारे।
किलकारी होते अगर, नन्हे शिशु की,
बन जाते, तुम्हारे होठों की मुस्कान ।
पत्र पर बिछ कर, तुम्हारी यादों को संजोते,
अमर कर देते, हमारा अध्भुत मिलन ।
कवि - राजीव अस्थाना
x
No comments:
Post a Comment