Wednesday, 19 August 2020

हर चीज़ दिख रही है बीमार शहर में

 हर चीज़ दिख रही है बीमार शहर में

अब आदमी है कितना लाचार शहर में


सड़को पे गिरे ख़ूं के क़तरे भी पू
ये कौन सा नया था त्यौहार शहर में

किसको है फिकऱ साफ मेरा घर रहा करे
चारों तरफ है कूड़े का अम्बार शहर में

दरवाज़े खिड़कियां घरों की अब भी बंद है
दीखता नहीं अमन का आसार शहर में

औंधे पड़े दरख़्त, गिरे साबुत बहुत मकां
आया फिर तूफ़ां, कोई जोरदार शहर में

इंतज़ामात का भी टोटा दीखता है हर जगह
लगती है कितनी बेबस सरकार शहर में

उमड़ा हुआ हुजूम लोगों का तो देखो
ख़ैरात बंटने वाला है भी इस बार शहर में

सज़ा लो दुकान अपनी, चुनाव आ गया
अब से लगे है चीखने अख़बार शहर में

वो लड़की चीख चीख कर सबको बता रही
अस्मत हुई है फिर से, तार - तार शहर में

क्यूँ बोलते हो झूठ #पवन सब शरीफ हैं
अब भी बहुत क़ातिल बेशुमार शहर में

----- श्री अनिल कुमार पांडेय 


Friday, 14 August 2020

वतन से इश्क़ हो तिरंगे से प्यार हो

 वतन से इश्क़ हो तिरंगे से प्यार हो

हिन्दोस्तां में जन्म मेरा हर बार हो

दिल धड़के मादरे वतन के लिए

हिफ़ाज़त ए मुल्क में जां निसार हो


----- श्री अनिल कुमार पांडेय 


Tuesday, 11 August 2020

मटका मक्खन नहीं मोबाईल चाहिए।


हठ कर द्यौ नंदलाल नें
जन्मोत्सव पे आज।
एंड्राएड मोबैल पर
जिदियायौ सरताज।।
ना मक्खन मिश्री चहूं
ना ग्वालन की लिफ्ट।
इक राधा को इक मुझे
देउ मोबाइल गिफ्ट।।
ट्रिपल कैमरे ,सिम लगें
कड़क गोरिल्ला ग्लास।
राधा हो स्क्रीन पर
थ्री डी शूटिंग खास।।
मां,मंहगे मोबैल पर
लूं भक्तन की क्लास।
आन लैन मैं रास कर
पहुचूं दिल के पास।।
अपनी राधा का करूं
ब्यूटी ऐप श्रृंगार।
विश्वमोहिनी रूप से
मधुवन हो गुलजार।।
सीतापुर 261204
12 अगस्त 2020

श्रीकृष्ण जनमोत्सव